*कानपुर एक लाख के इनामिया के गिरफ्तारी में लगी रही स्पेशल टास्क फोर्स चंपत ले उड़े शातिर अपराधी को डीसीपी सेंट्रल के थाना एवं सर्विलांस टिम..!
*
*आरोपी को पकड़ कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का नाम किया रोशन..!!*
*कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार के सख्त रवैये के चलते अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ कर शातिर इनामिया को किया गिरफ्तार!*
*कानपुर सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अनवरगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने सहयोगी सर्विलांस टीम की मदद से ग़ुरबतउल्हा पार्क डिप्टी पड़ाव के 1 लाख के इनामिया अमजद उर्फ बच्चा को किया गिरफ्तार!*
*कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी ,एसीपी के निर्देशन में शातिर एक लाख के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अनवरगंज अशोक दुबे,चौकी प्रभारी बांस मंडी राहुल शुक्ला ने सहयोगी सर्विलांस टिम में उप निरीक्षक पवन कुमार,लवकुश मिश्रा,नवीन,राहुल अग्रहरि की रही अहम भूमिका..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




