🔥 कालपी में ‘सोशल मीडिया बदजुबान’ पर शिकंजा – 500 से ज्यादा लोगों पर कसा तंज, अब मुकदमा दर्ज
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। सोशल मीडिया के माध्यम से नगर के सैकड़ों संभ्रांत व्यक्तियों पर अभद्र टिप्पणी और तंज कसने वाले युवक पर आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आदित्य द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी ग्राम मगरौल, हाल मुकाम राजघाट कालपी पर आरोप है कि उसने नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद राकेश यादव पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की। इनमें “साला”, “नपुंसक”, “भ्रष्ट नेता” और “जूता मारने” जैसी अपमानजनक बातें शामिल हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने एक दर्जन सभासदों के साथ कोतवाली कालपी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बीते 5 वर्षों से नगर के वरिष्ठ नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं, पत्रकारों और समाजसेवियों को निशाना बनाता रहा है, उनकी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणियां करता है और कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से पैसों की मांग भी करता है।
पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पैसे न देने और अभद्र टिप्पणी हटाने के लिए कहने पर आरोपी और आक्रोशित हो जाता है। अब तक वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर करीब 500 से ज्यादा लोगों को मानसिक पीड़ा दे चुका है।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पक्ष को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।




