*उन्नाव में पेड़ की डाल गिरने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
उन्नाव। बाग में पेड़ की सूखी डाल काटते समय गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की करीब 20 दिन तक चले इलाज के बाद मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले संतोष (53 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद 22 जुलाई को अपने खेत में स्थित आम के बाग में गए थे। बताया जाता है कि वे आम के पेड़ की सूखी डालियां जलाने के लिए काट रहे थे, तभी अचानक एक भारी डाल टूटकर उनके ऊपर गिर गई। घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी रही। करीब 20 दिनों तक इलाज चलने के बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हो सका। रविवार 12 अगस्त की शाम करीब 8:30 बजे संतोष ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक संतोष अपने पीछे पत्नी शिव कुमारी और पांच बेटियों को छोड़ गए हैं — सलोनी (13), नेहा (11), वासु (9), शालिनी (4) और लकी (2.5)। संतोष के छह भाई हैं — राकेश (45), राज किशोर (43), होरीलाल (38), छोटे लाल (35) और छत्रपाल (32)। उनकी मौत से पूरे परिवार में गहरा शोक है। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी मौत से गांव में भी शोक की लहर है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि बेटियों के पालन-पोषण और परिवार की आजीविका चल सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता




