नारी शक्ति को सलाम: डॉ वंदना श्रीवास्तव और किरन बजाज को मिला सम्मान
डॉ.पायल रावत के मार्गदर्शन में समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के अद्वितीय कार्यों के लिए मिला विशेष अवार्ड
फरीदाबाद.12 अगस्त।
सर्व जागरूक संगठन के तत्वावधान में आयोजित नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में समाज के लिए प्रेरणास्रोत महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए डॉ. वंदना श्रीवास्तव जी और श्रीमती किरन बाजाज जी को विशेष अवार्ड प्रदान किया गया।
किरन बाजाज जी और डॉ. वंदना श्रीवास्तव जी ने इस सम्मान के लिए डॉ. पायल रावत जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के प्रयासों का प्रतीक है जो समाज को बेहतर बनाने में जुटी हैं। डॉ. पायल रावत जी का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो पाने के कारण यह सम्मान विशेष रूप से उनके घर पर भिजवाया गया। सम्मान को अपने हाथों में थामते हुए उन्होंने कहा—”सम्मान से ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, और यह हमें और अधिक समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देता है।”




