*!!……कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार की कड़ी कार्यवाही से कानपुर में अपराध एवं अपराधियों और भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारियो में खलबली……!!*
…………। …………।
कानपुर कमिश्नरेट के 20 जून 2020 को चकेरी थाना क्षेत्र में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े जमीनी रंजिश में हत्या के प्रकरण में नौ सौ पेज की चार्ज शीट पुलिस ने की दाखिल..!!*
दीनू ने घटना के समय अपना मोबाइल मॉल रोड में और अरिदमन ने अपना मोबाइल सनिगवां में छोड़ दिया था। गवाहों ने इस बात की पुष्टि की, कि घटना के समय आरोपी अधिवक्ता मौके पर थे।*
बीते वर्षों हुए चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड के मामले में जाजमऊ पुलिस ने 5 वर्ष बाद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय और अरिदमन सिंह के खिलाफ जाजमऊ पुलिस चार्जशीट दाखिल की ;उक्त प्रकरण में आरोपियों को हत्या की साजिश रचने का आरोपी पाया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस वक्त बसपा नेता पिंटू सेंगर को गोली लगी, उस समय वह दीनू उपाध्याय से ही बात कर रहा था जिसके पुलिस के पास इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं। दीनू और अरिदमन ने ही जमीन के विवाद के निपटारे के लिए पिंटू सेंगर को दिवंगत सपा नेता चंद्रेश सिंह के घर बुलाया था। चार्जशीट में पुलिस ने 50 गवाह भी शामिल होने का जिक्र किया!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




