*कानपुर मा चोरों और लुटेरों मा अब खाकी का खौफ हई ख़त्म हुई गा है, बताओ TSI साहब की खड़ी गाड़ी उठा लेई गए सार
*रेल बाजार स्थित यातायात पुलिस लाइन निवासी अनिल कुमार TSI की ड्यूटी 6 अगस्त को रामादेवी फ्लाईओवर पुल के नीचे लगी थी*
*फ्लाईओवर पुल के नीचे चौराहे के पास बने ट्रैफिक बूथ के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी थी और ड्यूटी में व्यस्त हो गए,*
*साहब इतना व्यस्त हो गए ड्यूटी में। कि चुरवा आया और गाड़ी लेकर फरार हुईगा,TSI साहब को जैसे ही पता चला तो खोजबीन शुरू कर दिए काफ़ी देर तलाश किया लेकिन नहीं मिली गाड़ी, फ़िर क्या आख़िरी में थाने गए और शिक़ायत दर्ज करवा दी*
*लेकिन एक बात ये है कि इन लुटेरों और चोरों में खाकी का खौफ़ क्यों नहीं है ?उसका एक कारण,,मालूम है कि चेहरा देख कर किसी से मित्रता नहीं करनी चाहिए लेकिन हर किसी को ड्यूटी समय अपने पास बैईठा लेगे, गप्पे झाड़ा करेंगे, मुंह में मसाला और बगल में खड़ा टप्पेबाज,हो रहा फिर टाइम पास*
*न जाने कितने कथित टप्पेबाज घूम रहे हैं शहर में,500,1000 के चक्कर में लेकिन ड्यूटी समय रिश्ता बनाने,बतियाने और मोबाइल चलाने से फुरसत ही नहीं मिलती
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




