कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा-8 में शातिर चोरों ने ट्रैवेल्स संचालक के बंद घर का ताला तोड़कर 25 लाख की चोरी की वारदात को चोरों द्वारा दिया गया अंजाम..!*
चोरी की वारदात की सूचना पड़ोसियों की परिवार घर लौटा तो समान बिखरा देख उड़े होश..!*
पीड़ित द्वारा गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने पर परिवार की मानें तो चोर 25 लाख रुपए के जेवरात और कैश समेट ले गए चोर!*
गुजैनी थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।*
गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ में रहने वाले कृष्णकुमार गुप्ता प्राइवेट कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि घर में सचिन ट्रैवेल्स संचालक है। जबकि बेटे के साथ ही घर में बहू रानी और पौत्र रियांश है। कृष्णकुमार के मुताबिक रक्षाबंधन पर बेटा गाड़ी लेकर मथुरा गया था..!*
उक्त चोरी की घटना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस तीन शातिर दिखे हैं। तीनों के चेहरे कैमरों में साफ नजर आ रहे हैं। शातिरों ने चोरी की घटना को रात करीब दो बजे अंजाम दिया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की फुटेज मिलने के बाद टीमों को उनकी गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है। जल्द घटना का खुलासा कर जल्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




