“रोडवेज में संविदा चालक बनने का मौका – 13 अगस्त को उरई डिपो में लगेगा रोजगार मेला”
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई। परिवहन निगम रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती के लिए 13 अगस्त को राहिया स्थित उरई डिपो कार्यशाला में रोजगार मेला आयोजित करेगा। एआरएम कमल किशोर आर्य ने बताया कि मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए, लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच, आयु साढ़े 23 वर्ष से अधिक और हैवी व्हीकल का दो साल पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र और लाइसेंस साथ लाना होगा।
चयनित संविदा चालकों को ₹2.06 प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक मिलेगा। 22 दिन ड्यूटी और 5000 किलोमीटर बस संचालन पर भुगतान किया जाएगा, साथ ही यात्रा पास और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। दो साल तक लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्कृष्ट पुरस्कार योजना का लाभ भी मिलेगा।




