जालौन पुलिस की बड़ी कामयाबी – साइबर क्राइम थाना ने बरामद किए 201 गुमशुदा मोबाइल, कीमत करीब 40 लाख रुपये।
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जनपद जालौन में साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 201 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक जालौन ने टीम की सराहना करते हुए बताया कि बरामदगी के पीछे पुलिस की सूझबूझ, तकनीकी जांच और सतत प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बरामद मोबाइल जल्द ही उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए जाएंगे, जिससे लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।




