कानपुर स्वरूप नगर रमणिका अपार्टमेंट निवासी गौरव खट्टर धरा गया*
*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अपराध और अराजकता फैलाने वालों पर की जा रही है सख़्त कार्यवाही*
*तो वहीं स्वरूप नगर क्षेत्र में अपनी हुंडई आई टेन कार UP 78GA 2892 कार से क्षेत्र में फैलाई थी दहशत, तेज़ रफ़्तार कार से डिवाइडर और दिवाल पर मारी थी ज़ोरदार टक्कर, राहगीरों में फैलाई थी दहशत*
*सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से घटना की जानकारी कर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने की उचित कार्यवाही, आरोपी को सूचना पर पकड़ कर पुलिस प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की गई है*
*तो वहीं अराजकता फैलाने पर गौरव खट्टर के खिलाफ़ 77/2025 धारा 281/125 बीएनएस बनाम वाहन संख्या के अंतर्गत 207MV एक्ट की धारा में उचित कार्यवाही की गई*
*लगातार स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पाण्डेय ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ आरोपियों की करी जा रही है धरपकड़
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




