*लेकिन ये पीले कपड़े में कौन है*
*कानपुर में अगर कोई विभाग अपराध और भ्रष्टाचार पर कार्यवाही कर रहा है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग, और शहर वासियों ने धन्यवाद किया है कानपुर पुलिस कमिश्नरी के उच्च अधिकारियों का*
*सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष पार्टी के नेता, शहर में बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा जनता हित में सराहनीय और जबरदस्त कार्यवाही की गई है, लेकिन इस कार्यवाही से सभी नेताओं की घिग्घी बंधी हुई दिख रही है*
*बाकी विभागों के अधिकारियों ने तो स्वयं लुटेरों के साथ मिलकर सिर्फ़ बड़ी बड़ी कोठियां निर्माण कराने का काम किया है और शहर में सरकारी ज़मीनों पर भ्रष्टाचारियों अपराधियों का साथ देकर सिर्फ़ कब्ज़ा करवाया है*
*जब पावरफुल भी हफ्तों तक फंसे रहें, तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा?*
*रवि सतीजा जैसे समर्थ व्यक्ति को अपनी सच्चाई साबित करने में इतने दिन लगे*…
*तो सोचिए, आम जनमानस को न्याय मिलने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी*!
*वहीं इसी प्रकरण में केडीए के बाबुओं और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध ज़मीन का कारोबार पनपा रहा है*
*तो वहीं शहर के एक और कोने में पनकी थाना अन्तर्गत क्षेत्र पश्चिम जोन में भू माफिया कथित नेता का भी बड़े स्तर पर अवैध जमीनों पर कब्जा करने की सक्रियता रही है*
*अखिलेश दुबे शहर का बड़ा अपराधी और भ्रष्टाचारी के कई सहयोगी माफियाओं के कई पुराने अपराधों की कुंडली भी खुलनी चाहिए*
*न जाने कितने मासूमों के घर उजाड़कर बनाया गया है उनका शीशमहल?
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




