*रोडवेज बस पलटी, 25 यात्री घायल…चार की हालत नाजुक, लोग बोले- नशे में था चालक*
बांदा :- तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटने से लगभग 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं। यात्रियों का आरोप है कि चालक नशे में था और तेज गाड़ी चला रहा था।
जनपद बाँदा के चिल्ला मार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना शनिवार रात को तारा गांव के पास हुई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, चालक नशे में था और बस की रफ्तार भी बहुत तेज थी।
अचानक कोई मवेशी सामने आ जाने पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। घायलों में अनुज (28), शिखा (30), समीक्षा (20), संतोषी (40), राजेंद्र (56), पंकज तिवारी (35), अजय (7), और राजेंद्र सिंह (12) शामिल हैं। इनमें से अनुज, शिखा, समीक्षा, और संतोषी का हालत नाजुक है, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




