*सुमित हत्याकांड में नया खुलासा: प्रेमिका के पुराने प्रेमी ने रची थी साजिश, पत्थर मारकर की गई निर्मम हत्या*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर, रावतपुर-मसवानपुर:
18 साल के सुमित की हत्या के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुमित की कथित प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि ये प्रेमी दूसरे धर्म का है और उसका प्रेमिका से बीते चार सालों से संबंध था।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुमित एकतरफा प्यार करता था और इसी वजह से प्रेमिका, सुमित और उसके दूसरे प्रेमी के बीच लगातार विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि सुमित से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के मुताबिक वारदात वाले दिन प्रेमिका ने सुमित को तालाब के पास बुलाया और उसे फोन घर पर ही रखने को कहा — ताकि लोकेशन या रिकॉर्डिंग न हो सके।
जैसे ही सुमित वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे युवक ने वारदात को अंजाम दिया। सुमित और प्रेमिका के बीच बात हो ही रही थी कि हमलावर ने भारी पत्थर से सुमित के सिर पर वार किया। सिर पर गंभीर चोट लगने से सुमित वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि सुमित की सिर की तीन हड्डियां टूटी थीं और गले पर दबाव के स्पष्ट निशान मिले हैं। पानी में शव पड़े रहने से शरीर पर बाकी चोट के निशान स्पष्ट नहीं हो सके। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद जब बुधवार को सुमित का शव मिला, तो परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। शव को सड़क पर रखकर लोगों ने जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन मांग कर रहे हैं कि:
मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए,
प्रेमिका के चाचा और पिता को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए,
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को फांसी दी जाए,
साथ ही उस दारोगा पर कार्रवाई की जाए, जिसने पहले परिजनों की शिकायत को नजरअंदाज किया और उन्हें थाने से भगा दिया।
मौके पर पहुंचे एसीपी कल्याणपुर ने पुलिस बल के साथ स्थिति को संभाला और परिवार से बातचीत की।
फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है। लेकिन अब जब साजिश में प्रेमिका और उसके पुराने प्रेमी की भूमिका उजागर हो चुकी है, तो सवाल ये भी उठता है — क्या सुमित की जान ली गई सिर्फ इसलिए कि वो ‘गलत जगह’ प्यार कर बैठा?




