उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-
जलप्रलय के बाद धराली गांव नक्शे से पूरी तरह मिट चुका है
पानी के नैसर्गिक रास्तों में ताकतवर लोगों ने मिलीभगत से कई होटल और तमाम लॉज खड़े कर दिए थे
प्रकृति ने एक झटके में सब कुछ साफ करके समतल कर दिया
ये सिर्फ हादसा नहीं बल्कि एक जरूरी चेतावनी है और सभी के लिए एक जरूरी संदेश भी




