*गंगाघाट में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, दोस्त की हालत गंभीर, किराए के मकान में रह रहे थे*
ख़बर उन्नाव से है जहां दो पक्षों की झड़प में युवक की मौत हो गई। रंजिश को लेकर शुरू हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। एक और युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला थाना गंगाघाट क्षेत्र के मोहल्ला 16 बीघा का है। गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ। कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान चाकूबाजी हो गई। इसमें एक पक्ष से फैज उर्फ नवाब (18) और सुल्तान (24) पर दूसरे पक्ष के कमल हसन (18) और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया।
बता दे कि दोनों युवक मूल रूप से जनपद बलिया के रहने वाले हैं और मोहल्ला 16 बीघा में किराये पर रह रहे थे। घायल अवस्था में परिजनों ने दोनों युवकों को तत्काल हैलट अस्पताल, कानपुर में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान फैज की मौत हो गई। सुल्तान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। दोनों पक्ष मोहल्ला 16 बीघा में किराए के मकान में रहते थे। इससे पहले भी उनके बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। गंगाघाट थाने में कमल हसन, उसके मामा के बेटे भूरे, मनीस, एजाज और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। सीओ सिटी दीपक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट – दीपक कुमार सीओ सिटी उन्नाव
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता




