ट्रैफिक सिपाही गेंदालाल के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज न होने पर जताया दुख
लखनऊ।
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित जलसा रिसॉर्ट में तैनात ट्रैफिक सिपाही गेंदालाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि मंगलवार को ड्यूटी के दौरान मनोज नामक व्यक्ति द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी।
गेंदालाल के अनुसार, घटना के समय वह नियमित ड्यूटी पर तैनात थे, तभी आरोपी ने उनके साथ हाथापाई की। मारपीट में उनकी वर्दी भी फट गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे आहत होकर उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर की।
पीड़ित सिपाही ने आरोप लगाया कि कानून की रक्षा करने वालों के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े होंगे।
अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करता है।




