जल ही जीवन है: सरकार कहती है पानी बचाओ, हमारी नगर पालिका कहती है पानी बहाओ!
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)।
एक तरफ सरकार ‘जल बचाओ, जीवन बचाओ’ जैसे अभियानों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, दूसरी ओर कालपी नगर पालिका की लापरवाही से कांशीराम कॉलोनी में पाइप लाइन तोड़कर हजारों लीटर पानी बहाया जा रहा है। कई दिनों से यह बर्बादी जारी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी जैसी अनमोल संसाधन की ऐसी बर्बादी आम जनता के साथ धोखा है।
प्रशासनिक चुप्पी और पालिका की उदासीनता जनता के धैर्य की परीक्षा ले रही है। सवाल ये है — क्या यही है अच्छे प्रशासन की तस्वीर?




