*भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे का पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
आज दिनांक 01/08/2025 को समय लगभग 16:15 बजे, गाड़ी संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, जो मुजफ्फरपुर (बिहार) से चलकर आगरा एवं जयपुर होते हुए साबरमती की ओर जा रही थी, जो भाऊपुर रेलवे स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन से छठा व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, श्री दिनेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें पैर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है,कोई जनहानि नहीं हुई है, इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी मौजूद रहे |




