कानपुर शहर में श्रावण मास के तृतीय सोमवार के तहत कानपुर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। 27 जुलाई 2025 रविवार रात 11 बजे से 28 जुलाई 2024 सोमवार रात 12 बजे तक कई मार्गों पर डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित भी निर्धारित की गयी..!*
*रूट का डायवर्जन व्यवस्था..!*
*बिल्हौर से आने वाले मध्यम और भारी वाहन चौबेपुर से मंघना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य तक जाना होगा।*
*मंधना चौराहा से कल्यानपुर क्रासिंग की ओर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। ये वाहन बाएं गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे..!*
*👉यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर और यशकोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर मध्यम और भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को मंधना या गंगाबैराज मार्ग से अपने गंतव्य तक जाना होगा।*
*शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर मध्यम और भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।*
*गंगाबैराज से कर्बला चौराहा या कंपनी बाग चौराहा की ओर मध्यम और भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मंधना या शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




