वकीलों की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कानपुर बार एसोसिएशन गेट पर जागरूकता कैम्प लगाकर दी।
कानपुर नगर, कानपुर बार एसोसिएशन गेट पर आयोजित कैम्प का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन पंडित रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि जागरूकता कैम्प से अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी सभी अधिवक्ताओं को सुगमता से प्राप्त हो जाती है हमारा उद्देश्य प्रदेश में चल रही सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना और उनको उसका लाभ दिलाना है। जिसके लिए संघर्ष समिति निरंतर संघर्षरत है।
जागरूकता कैम्प के माध्यम से 135 अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि योजना की सदस्यता ग्रहण की और 27 बाधित सदस्यों ने सदस्यता बहाल कराई। दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत मिलने वाले ₹500000 के 3 फार्म भरवाए गए और वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना के अंतर्गत मिलने वाले रू 200000 का 1 फार्म भरवाया गया। शरद शुक्ला महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने बताया कि आज के जागरूकता कैम्प के माध्यम से 135 अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि योजना की सदस्यता ग्रहण की और 27 बाधित सदस्यों ने सदस्यता बहाल कराई। दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत मिलने वाले अनुदान ₹500000 के 3 फार्म भरवाए गए और वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना के अंतर्गत मिलने वाले रू 200000 का 1 फार्म भरवाया गया।
प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा की संघर्ष समित द्वारा वर्षो से आयोजित किए जा रहे जागरूकता कैंप से कानपुर के हजारों अधिवक्ताओं को लाभ मिला है इसके लिए संघर्ष समिति बधाई की पात्र है। अंत में संचालक अभिनव तिवारी ने जागरूकता कैंप को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।प्रमुख रूप से सुनील भल्ला अशोक श्रीवास्तव पवन अवस्थी अभिनव तिवारी अरविंद दीक्षित संजीव कपूर कंचन गुप्ता गायत्री मिश्र मो तौहीद सर्वेश त्रिपाठी अखिलेश कुमार अंकुर गोयल अश्वनी आनंद राकेश सिद्धार्थ इशू सोनकर अनिल बाबू चौधरी एम डी सिंह इंद्रेश मिश्रा शिवम गंगवार के के यादव आदि रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट