*_स्टूडेंट सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट बोला- ये सिस्टम की नाकामी: इसे अनदेखा नहीं कर सकते NCRB की रिपोर्ट- 2022 में 13 हजार छात्रों ने खुदकुशी की_*
_`सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टूडेंट सुसाइड की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई और इसे सिस्टम की नाकामी बताया। कोर्ट ने कहा कि इन घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।`_
*_कोर्ट ने कहा-_*
_`” जब युवा बच्चे पढ़ाई के बोझ, समाज के तानों, मानसिक तनाव और स्कूल-कॉलेज की बेरुखी जैसी वजहों से अपनी जान दे रहे हैं तो यह साफ दिखाता है कि हमारी पूरी व्यवस्था कहीं न कहीं फेल हो रही है।”`_




