लखनऊ ब्रेकिंग
पुरनिया स्थित हर्षा हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 3 साल के बच्चे शशांक की लापरवाही से मौत
रात में अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, डॉक्टर से फोन पर बात कर स्टाफ ने इलाज किया, स्टाफ, चपरासी फोन पर बात कर इलाज करते रहे
लापरवाही से 3 साल के शशांक की मौत हो गई
हर्षा अस्पताल का मालिक कोविड में जेल गया था, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गया था जेल, शहजाद अली एक इंजेक्शन के 25 हजार वसूलता था
ठेके पर डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल चला रहा शहजाद, मड़ियांव में सीतापुर रोड पर बंधे पर है हर्षा हॉस्पिटल.




