कानपुर
161 पुलिसकर्मी गायब की खबर भ्रामक, 53 ही अनुपस्थित – DCP मुख्यालय
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मियों के गायब होने की खबर असत्य है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एस. एम. कासिम आबिदी ने बताया कि वर्तमान में 53 पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं, जिनकी विभागीय जांच चल रही है।
गंभीर कारण सामने आने पर राहत, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई होगी
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




