कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी अचानक लापता
छुट्टी पर गए लेकिन ड्यूटी पर नहीं लौटे जवान
कई पुलिसकर्मी महीनों से हैं गैरहाज़िर, कोई 3 तो कोई 6 महीने से
पुलिस विभाग ने किया लगातार संपर्क, फिर भी नहीं मिले
मुख्यालय को भेजी गई गायब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट
सभी ने वैध छुट्टी ली थी, लेकिन वापसी नहीं की
कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन और यातायात विभाग के कर्मी शामिल
विभागीय सूत्रों के अनुसार, कोई भी संपर्क में नहीं आया
नोटिस और पत्राचार का भी नहीं दिया कोई जवाब
लंबे समय तक गैरहाज़िर रहने वालों को डाला गया ‘डिसलोकेट’ श्रेणी में
इनके गृह जनपदों में दो बार भेजे गए पत्र, फिर भी नहीं मिले
कुछ पुलिसकर्मी छुट्टी का दुरुपयोग कर घर में ही रुक गए
विभाग का कहना अब होगी सख्त कार्रवाई
अनुशासनहीनता पर लगाम कसने की तैयारी में पुलिस मुख्यालय
डीसीपी क़ासिम आबिदी ने कहा संपर्क ना करने वालों पर नियमानुसार होगी कार्रवाई
कानपुर कमिश्नरेट का मामला।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपीर्ट




