कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में अपराधियों,भू माफियाओं की धरपकड़ के शहर के बहुचर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी धीरज उपाध्याय उर्फ दीनू के भाई संजय उपाध्याय को आज क्राइम ब्रांच ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है…!*
*हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी चकेरी सब्जी मंडी के पास से बताई है। चकेरी थाने में जमीन कब्जाने, लूट और 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में संजय आरोपी था …!*
*क्राइम ब्रांच की जांच में नाम सामने आने के बाद से वह लंबे समय से फरार चल रहा था। संजय के खिलाफ नवाबगंज, चकेरी, कोतवाली थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




