कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन डीसीपी,एसीपी के दिशा निर्देशन में रावतपुर थाना क्षेत्र में क्राइम,जराइम की रोकथाम के चलते रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा के सख्त रवैया के चलते क्षेत्र में जराइम करने वाले जुआड़ियो को गिरफ़्तार करने में मिली सफलता..!*
*रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बीते दिन थाना, चौकी पुलिस के साथ थाना परिसर में क्राइम ज्रायम की रोकथाम की मीटिंग के 12 घण्टे के अंदर जराइम का अहम खुलासा कर माल फड़ पर ताश ♠️ पत्ता सहित पुलिस गुप्त सूत्रो से किया गिरफ्तार..!*
*पुलिस टिम ने गिरफ्तार हुए युवक दीपक,कालिम,धीरेंद्र को माल फड़ सहित 8 हजार से 10 हजार के लगभग हुआ बरामद.!*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक विवेक त्यागी,उप निरीक्षक अंकुर सिंह की रही अहम भूमिका..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




