*महिला अधिवक्ता से अश्लीलता और रेप की कोशिश का आरोप: दो वकीलों पर FIR दर्ज, बार एसोसिएशन तक पहुँचा मामला*
कानपुर में एक विधवा महिला अधिवक्ता ने अपने ही दो साथी अधिवक्ताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों वकीलों ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और रेप की कोशिश भी की। यही नहीं, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज हुआ है।
पति के चेंबर में बैठती थीं महिला अधिवक्ता
स्वरूप नगर निवासी पीड़िता का कहना है कि पति की मौत के बाद वह उन्हीं के चेंबर में प्रैक्टिस करती हैं। इसी दौरान पति के पुराने मित्र अधिवक्ता धीरज पांडे और उनके साथी कौशल उपाध्याय अक्सर चेंबर में आने लगे।
शराब पीकर करते थे अश्लील हरकतें
कुछ समय बाद दोनों अधिवक्ता चेंबर में बैठकर शराब पीने लगे और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत बार एसोसिएशन में की, लेकिन आरोप है कि शिकायत वापस न लेने पर दोनों आरोपियों ने उन्हें झूठे केस में फँसाने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
9 मई को चेंबर में रेप का प्रयास
महिला अधिवक्ता ने बताया कि 9 मई को दोनों आरोपी उनके चेंबर में घुस आए और दरवाज़ा बंद कर दिया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने रेप करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह भाग कर पीड़िता ने खुद को बचाया।
पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, केस दर्ज
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से की। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप की कोशिश, एससी-एसटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




