*कानपुर कमिश्नरेट के यातायात विभाग डीसीपी,एडीसीपी के दिशा निर्देशन में श्रावण मास के महीने के प्रथम सोमवार के चलते सड़को पर यातायात के कर्मचारी 👨🔧 दिखे ड्यूटी दौरान अलर्ट !‼️*
*कानपुर नगर के साउथ जोन के नंदलाल चौराहे पर तैनात यातायात कर्मचारी ने मानवता की मिसाल पेश कर दी 65 वर्षीय बुजुर्ग जो स्कूटी से कन्ही जा रहे थे अचानक से बीच सड़क पर सर की तरफ़ से गिरने से चोट लगने के चलते यातायात में तैनात कर्मचारी ने दूसरे वाहन में बैठाकार घायल बुजुर्ग के घर वालो को सूचित कर भार्गव अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया..!*
*उक्त यातायात कर्मचारी का नाम मनोज कुमार बताया गया..!*
*यातायात पुलिस के कर्मचारी द्वारा मानवता की मिसाल पेश कर जनता के प्रतिमदद का सराहनीय कार्य ..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




