*कानपुर के बर्रा PRV पुलिस विभाग से बड़ी खबर*
*कानपुर बर्रा मे एक बार फिर खाकी की छवि धूमिल करती यूपी पुलिस*
बर्रा थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह पशुओं को लादकर अलीगढ़ जा रहे चालक ने रुपये न देने पर पीआरवी के सिपाहियों पर मारपीट कर दस हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है
वहीं, बर्रा पुलिस ने घायल चालक का इलाज कराया
पिकअप में 14 पशु लदे होने पर चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है
बर्रा में पीआरवी की तीन गाड़ियों ने पिकअप रोक ली तीन पीआरवी में करीब छह से सात पुलिस वाले थे
मवेशी ले जाने के बदले में हर पुलिस वाले ने 500 रुपये मांगे इन्कार करने पर व्यापारी के साथ मारपीट की
चालक ने आरोप लगाया कि दस हजार रुपये भी लूट लिए
वही डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना के बारे मे क्या कहा आप भी सुने
डिस्टिक हेड
राहुल दिवेदी क़ी रिपोर्ट




