*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* 16वां रोजगार मेला, पीएम ने 51 हजार जॉब लेटर बांटे, कहा- युवाओं का कौशल, भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी; अब तक 9.73 लाख लोगों को रोजगार मिला
*2*’युवाओं की शक्ति भारत की सबसे बड़ी पूंजी…’ पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में हजारों युवाओं को किया संबोधित
*3* पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से लाखों नौजवानों को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है। यह नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “बिना पर्ची बिना खर्ची हमारी पहचान है
*4* पीएम मोदी ने कहा-हमें बार-बार याद रखना है कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो, इलाका कोई भी हो, मगर ध्येय एक है कि “राष्ट्रसेवा”। एक सूत्र होना चाहिए कि नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है।
*5* राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भी बदलते भारत का साक्षी है। जिसे हमारी बहादुर सेना ने अंजाम दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सन 1971 के बाद पाकिस्तान पर सबसे सटीक और माकूल हमला है।
*6* राजनाथ सिंह बोले धन दौलत के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ा है। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में भारत ग्यारहवें नंबर पर था। आज तेजी से छलांग लगाकर भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर आ गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन वर्ष में हम तीसरे नंबर पर होंगे।
*7* केंद्रीय गृह मंत्री का सीएम विजयन पर हमला, कहा- भ्रष्ट है एलडीएफ सरकार, केरल में खूब हो रहे घोटाले
*8* ‘मोदी के अलावा आतंकवाद को कोई जबाब नहीं दे सकता, केरल से अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी! हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को घुसकर मारा
*9* केन्द्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने तिरूमला तिरुपति देवस्थानम में गैर – हिंदुओं की नियुक्ति पर आपत्ति जताई, उन्होंने सवाल किया कि जो भगवान पर विश्वास नहीं रखते उन्हें मंदिर में नौकरी क्यों दी जा रही है, उन्होंने टीटीडी प्रशासन से तत्काल गैर हिंदुओं को हटाने की मांग की और आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक की राजनीति के चलते ये नियुक्तियां की गई है
*10* भारतीय न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर सीजेआई गवई ने जताई चिंता, कहा- इसमें सुधार की सख्त जरूरत
*11* किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, एयर इंडिया हादसे की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री
*12* महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) में बड़ा फेरबदल किया गया है। जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब शशिकांत शिंदे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
*13* जस्टिस वर्मा को हटाने की तैयारी शुरू, लोकसभा में प्रस्ताव आएगा, सांसदों के साइन कराए जा रहे; 21 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
*14* जयपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने CA क्लियर किया, पत्नी की मौत के बाद पढ़ना शुरू किया, कोचिंग नहीं की; यूट्यूब-सोशल मीडिया से तैयारी
*15* कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसा, कालिंदी एक्सप्रेस रोकी गई, MP के मंडला में बाढ़, 7 की मौत; राजस्थान के 13 जिलों में 4 इंच बारिश
*16* लुधियाना में भाजपा ने जलाया CM मान का पुतला, प्रधान धीमान बोले-भगवंत ने घटाया पंजाबियों का मान, प्रधानमंत्री-गृह मंत्री के लिए कहे अपशब्द निंदनीय
*17* दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, 2 की मौत, साल भर के बच्चे समेत 8 जख्मी, पड़ोस के घर में मलबा गिरने से एक घायल
*18* भारत को लेटर नहीं भेजेंगे ट्रंप, 20% से कम होगा टैरिफ; फायदे वाली ट्रेड डील पर बन रही सहमति
*===============================*




