Top News
1. पड़ोसी देश पाकिस्तान में तख्तापलट होने की खबरें धीरे-धीरे पाकिस्तानी सोशल मीडिया में फैल रही है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बार-बार जेल में अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बातें करते रहते हैं पाकिस्तान की सेना और उससे संबंधित मीडिया जरदारी को पागल घोषित करने में लगे है, वही ट्रंप का वरद हस्त प्राप्त असीम मुनीर राष्ट्रपति पद के लिए खुद को योग्य साबित करने में लगे हैं आशा की जा रही है कि जल्दी ही फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर राष्ट्रपति बन जाएंगे और शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने रहेंगे जिससे अघोषित रूप से सत्ता सेना के हाथ में चली जाएगी।
2. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी, पार्टी ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत
3. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज एक बेतुका बयान देते हुए कहा कि भगवान राम, माता सीता, महर्षि वाल्मीकि व महर्षि वशिष्ठ का भारत से कोई लेना देना नहीं है वह नेपाल के थे और नेपाल में ही उनके होने के प्रमाण मौजूद हैं केपी शर्मा होली चीन के गुलाम कम्युनिस्ट है और जैसा चीन बोलता है वैसा ही ओली करता है ओली पहले भी चीन की नेपाल में राजदूत के साथ आपत्ति देने की स्थितियों में पकड़े गए हैं ऐसे में दलाई लामा को लेकर चीन अपनी खिसियाहट ओली के द्वारा निकल रहा है।
4. गुरुग्राम में पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक के द्वारा हत्या किए जाने का मामला सोशल मीडिया में चर्चा में है इसमें दो एंगल सामने आ रहे हैं पहले यह की दीपक यादव को कुछ लोगों ने बेटी की कमाई खाने वाला कहकर ताना मारा था जिससे दुखी होकर उसने बेटी की हत्या कर दी पर अधिक चर्चा में मामला है कि राधिका यादव अपने पिता की इच्छा के उलट इनामुल हक नाम के एक मुस्लिम युवक के साथ रील बनती थी जिन आपत्तिजनक वीडियो को उसके पिता ने देखा और इसका विरोध किया राधिका नहीं मानी और गुस्से में पिता ने लव जिहाद की बल्कि अपनी बेटी को चढ़ा दिया इनामुल हक अब किसी दूसरी हिंदू लड़की के साथ लव जिहाद की तैयारी में होगा।
5. दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा के कई शहरों में शुक्रवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका अक्षांश 28.68 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 76.72 डिग्री पूर्व था।
6. दक्षिण मुंबई स्थित विधायक हॉस्टल कैंटीन में एक कर्मचारी से कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ और उनके समर्थक के खिलाफ शुक्रवार को गैर-संज्ञेय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना के तीन दिन बाद यह कार्रवाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद की गई कि पुलिस को जांच शुरू करने के लिए औपचारिक शिकायत का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
7. भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (11 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए. ऋषभ पंत 19 और केएल राहुल 53 रन पर नाबाद हैं. राहुल ने 113 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके जड़े हैं. वहीं ऋषभ ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके जड़े हैं.
8. पिछले दिनों कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर #Iran के हमले से भारी नुकसान हुआ है। हाल में सामने आईं उपग्रह तस्वीरों से संकेत मिला है कि हमले में वहां एक ‘जियोडेसिक डोम’ को नुकसान पहुंचा, जिसमें अमेरिकी सेना द्वारा सुरक्षित संचार के लिए उपकरण रखे हुए थे।
9. मुंबई पुलिस कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां में गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को शहर के ओशिवारा इलाके में उस इमारत में पहुंची, जहां वह रहते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस शर्मा के आवास के पते की पुष्टि के लिए वहां आयी थी।
10. भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax Department) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में 10 जुलाई तक 5.63 लाख करोड़ रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन रहा है। जोकि सालाना आधार पर 1.34 प्रतिशत घटा है। बता दें, टोटल नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,62,827 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी पीरियड में यह 5,70,483 करोड़ रुपये रहा था।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट




