● पहाड़ो पर हो रही वर्षा, बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ का दिखने लगा प्रभाव
● धूप बेअसर, हवा के साथ बढ़ रही सर्दी,तापमान में तेजी से हो रही गिरावट
कानपुर नगर, पहाड़ो पर हो रही वर्ष, बर्फबारी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कानपुर में पड़ने लगा है। तेज बहन वाली हवाओँ ने ठंड बढ़ा दी है। कानपुर सहित पूरे उत्तर भारत मे शीतलहर चल रही है। मंगलवार की रात में पारा 10 डिग्री सेल्सियस डॉज किया गया, जो देर रात और नीचे पहुच गया।
आने वाले 3-4 दिनों में नगरवासियों को भीषण ढंड का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ो पर लगातार वर्ष और बर्फबारी जारी है, इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ तथा बहने वाली शीतलहर का प्रभाव कानपुर सहित पूरे उत्तर भारत मे पड़ने लगा है। मंगलवार की सुबह आसमान में हल्के बदलो के कारण धूप देर से निकली, वहीं सुबह से लगभग 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं ने लोगो के सिरहन पैदा कर दी। ठंडी हवाओं ने धूप की तपिश को कम कर दिया। घरों तथा ऑफिसो के बाहर जलकी धूप सेकते नज़र आये। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में शीतलहर केसाथ ही तापमान में और गिरावट आएगी, हल्की बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट