दिल्ली CM रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले पर ₹60 लाख की भव्य साज-सज्जा, PWD ने जारी किया टेंडर
फिरोज खान की रिपोर्ट
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए राजधानी के राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 की साज-सज्जा और मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी टेंडर के मुताबिक, इस काम पर पहले चरण में करीब ₹60 लाख की लागत आने का अनुमान है।
PWD के अनुसार, यह बंगला अब तक उपराज्यपाल सचिवालय कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है और इसे मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास के योग्य बनाने के लिए व्यापक मरम्मत और इंटीरियर अपग्रेड की आवश्यकता है। टेंडर 28 जून को जारी किया गया और इसकी बोली प्रक्रिया 4 जुलाई को पूरी की जाएगी। विभाग का दावा है कि पहले चरण का काम 60 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
भव्य अपग्रेड की सूची:
टेंडर दस्तावेज के अनुसार, बंगले में निम्नलिखित सुविधाएं जोड़ी जाएंगी:
24 एयर कंडीशनर
5 स्मार्ट 4K टीवी
3 बड़े झूमर
115 लाइट यूनिट्स, 23 सीलिंग फैन, 6 गीजर
हाई कैपेसिटी RO सिस्टम
10 फ्लड लाइट, नई CCTV सुरक्षा प्रणाली
फर्नीचर और इंटीरियर का टॉप क्लास अपग्रेड
राजनीतिक बहस शुरू:
रेखा गुप्ता को सत्ता में लाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सरकारों की “शीशमहल पॉलिटिक्स” की आलोचना करते हुए आम आदमी के लिए सादगी और पारदर्शिता की राजनीति का वादा किया था। ऐसे में मुख्यमंत्री निवास पर ₹60 लाख की शुरुआती सजावट ने विपक्ष को हमला बोलने का मौका दे दिया है।
CM ऑफिस की ओर से इस खर्च को लेकर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में मानसून के दौरान जलभराव, खराब ड्रेनेज सिस्टम, और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर आम नागरिकों में रोष है। कई सामाजिक संगठनों और विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया है कि जब शहर की सड़कों पर पानी भरा है, तब सरकार की प्राथमिकता एक बंगले की सजावट कैसे हो सकती है?
PWD का बचाव:
PWD अधिकारियों का कहना है कि बंगला लंबे समय से LG ऑफिस के रूप में उपयोग हो रहा था और अब उसे CM के आवास के अनुरूप बनाना जरूरी है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, और इसमें सुरक्षा से लेकर कार्यक्षमता तक सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा।




