*एअर इंडिया देगा मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये, टाटा के 1 करोड़ के मुआवजे से अलग होगी राशि*
_एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक मदद की घोषणा की है। यह सहायता राशि टाटा संस द्वारा पहले घोषित 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त होगी।
दीपक धुरिया हमीरपुर ब्यूरो




