*उन्नाव ए.आर.टी.ओ. कार्यालय मे खड़ी गाड़ियों की बैट्रियां, टायर आदि हो रहे चोरी, जिम्मेदार बेखबर -*
उन्नाव- सावधान अगर आपकी गाड़ी सीज हुयी हैं या अन्य
किसी कारण उन्नाव ए.आर.टी.ओ.कार्यालय मे खड़ी है तो आप बिल्कुल सावधान हो जाइये क्योंकि यहाँ खड़ी गाड़ियों की जिम्मेदारी ए.आर. टी.ओ ऑफिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की नहीं है अपितु जिम्मेदारी स्वयं गाड़ी मालिक की है यह हम नहीं वहां के अधिकारी कह रहे हैं ताज़ा मामला एक स्कूल वैन का जिसमे प्रार्थी की गाड़ी संख्या UP 35 ए.टी. 1413 को ARTO प्रवर्तन उन्नाव अरविन्द सिंह द्वारा अधूरे कागज होने के कारण 23 जुलाई 2024 को सीज कर ARTO कार्यालय मे खड़ा करा लिया गया था उसके बाद प्रार्थी ने माननीय न्यायालय के समक्ष रिलीज आदेश पारित कराकर दिनांक 15-05-2025 को ARTO कार्यालय पहुंचा और चाभी लेकर जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुयी जिस पर गाड़ी की बैट्री चेक की गयी तो पता चला कि गाड़ी की बैट्री ही गाड़ी से गायब थी जिससे वाहन स्वामी सन्न रह गया शंका होने पर अन्य सामग्री चेक की गयी तो गाड़ी मे रखें टूल्स जग, पाना, रिंच आदि गायब थे विशेष सूत्रों से कुछ ऐसी जानकारी प्राप्त हुयी है जिसमे कि गाड़ी को JCB से भी जान बूझकर क्षतिग्रस्त किया गया है जिसके वीडियो भी वाहन स्वामी के पास उपलब्ध हैं
इस कृत्य से विचलित होकर वहाँ के जिम्मेदार अधिकारियों अरविन्द सिंह और स्वेता वर्मा से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है जो सामान गायब हुआ है वह आप डलवा लीजिए मैं कुछ नहीं कर सकता जिम्मेदारों की ऐसी गैरजिम्मेदाराना बातें सुनकर वाहन स्वामी ने सक्षम अधिकारियों व सूबे के मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा हैं तथा समस्त साक्ष्यों सहित कोर्ट की शरण ली है
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




