*तुर्की चीन से व्यापार खत्म करें भारत सरकार- उपासना वैश्य*
*भारत के उन व्यापारियों के तमाम लाइसेंस रद्द करें जो चीन और तुर्की से व्यापार कर रहे हैं*
*कानपुर।* विश्व हिंदू महासंघ भारत व्यापार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह सचिव उपासना वैश्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चीन एवं तुर्की से तमाम व्यापारिक रिश्ते खत्म करें और उसके यहां से कोई भी सामान ना खरीदे इसके लिए जितने भी व्यापारी भारत देश के व्यापार करते हैं उनके तमाम लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाएं चालबाज चीन एवं नमक हराम तुर्की जिसके भूकंप काल में भारत सरकार ने उसे देश की कितनी मदद की थी वह भूलकर गछार पाकिस्तान हथियारों के साथ-साथ अन्य संसाधनों के साथ मदद करता रहा ऐसे देश को भविष्य में किसी भी संकट में कोई मदद ना की जाए ऐसी प्रतिज्ञा लेनी चाहिए तुर्की चीन कभी भी भारत देश के हमदर्द नहीं हो सकते चाहे हम इनकी कितनी भी मदद करलें आज इनका व्यापार बढ़कर इन्हें और मजबूत नहीं होने देना हमें मेक इन इंडिया विजय के तहत तमाम वह संसाधन भारत देश में ही पैदा करने चाहिए और हमें इन देशों पर किसी भी चीज के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए। विश्व हिंदू महासंघ भारत व्यापार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह सचिव उपासना वैश्य ने कहा कि जितने भी तुर्की व चीन के समान प्रोडक्ट है उनका विरोध करना है इन दोनों भारत देश के विरोधी गछार देश को सबक मिल सके इन दोनों देशों के साथ हमें कोई भी व्यापारिक सास्कृतिक संबंध नहीं स्थापित करने है और उन देशों को पाकिस्तान के साथ-साथ सबक सिखाने की अति आवश्यक है तमाम देश और देशवासियों को कसम खानी है कि चीन व तुर्की के तमाम संसाधनों का हम बहिष्कार करेंगे और उनके किसी भी सामान को हम इस्तेमाल नहीं करेंगे।




