भारत ने Indus Water Treaty को Suspend कर दिया है…. जिसके कारण पाकिस्तान घबराया हुआ है.
अब अगला जो कदम भारत उठाने जा रहा है.. उससे पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी
अफ़ग़ानिस्तान से निकल कर कई नदियाँ पाकिस्तान में जाती हैं… और अब भारत इन सभी नदियों पर बाँध बनाने, पहले से बने बांधो को बेहतर करने और पानी के Flow को रोकने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को लगभग 300 million डॉलर की सहायता करेगा.
मतलब अब पाकिस्तान का पानी पूरी तरह से बंद किया जाएगा.
इससे बचने का एक ही उपाय है.. आतंकवाद बंद करो…. नहीं करोगे तो भूखे प्यासे मरोगे
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




