*कानपुर घंटाघर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करने वाले कुलियों का मारा गया हक़, छीना गया रोज़गार*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज की ख़ास खबर*
*डिस्टिक हेड*
*राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
*डेढ़ लाख के एक साल के ठेके पर चले वाले दिव्यांगों के लिए ई रिक्शा ढो रहे यात्रियों के समान*
*अपने मारे गए हक पर वर्षों से काम कर रहे कुलियों ने जताई आपत्ति, तो लगा दिया गया मुक़दमा*
*यात्रियों का बोझा ढोने वाले कुलियों का प्रयागराज के रेलवे अधियारियों ने छीना ज़बरन काम, मोटी रकम लेकर ई रिक्शा चलवाने वाले ठेकेदारों ने कुलियों का मारा दैनिक कमाई करने वाले मज़दूर कुलियों का हक*
*कुलियों ने भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी से न्याय की लगाई गुहार, विधायक ने जल्द न्याय करवाने का दिया आश्वासन*
*कानपुर रेलवे स्टेशनों पर अब प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा चलवाई जा रही ज़बरन ई रिक्शा, कई गरीब कुली अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हुआ परेशान*
*रेलवे अधिकारियों द्वारा मोटी रकम लेकर की जा रही मनमानी पर कुलियों का छीना गया रोज़गार*




