ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर थाना के पीछे बने सरकारी परिसर में चलाया साफ सफाई अभियान….*
* थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने थाना मोहनलालगंज के आस पास में फैली गंदगी को पुलिसकर्मियों संग साफ़ सफ़ाई अभियान चला कर स्वच्छ रखने का उठाया बीड़ा….
*एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के कार्यो की करि सराहना, तो वही जिसने देखा की प्रशंसा….*
* इस दौरान सफ़ाई अभियान में थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज दरोगा बीर बहादुर दुबे व दरोगा आंनद राव अम्बेडकर, सहित कई पुलिसकर्मियों सफाई अभियान में शामिल रहे….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




