उत्तर प्रदेश कानपुर *
*सभी स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं स्टॉप साथियों से विनम्र निवेदन है*…….,
*ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 17 मई से होने वाली है सभी विद्यालय लगभग 40 दिन बंद रहेंगे, तो ध्यान रखें खिड़की दरवाजे बंद करते समय कमरों को अंदर से अच्छी तरह देख ले कोई पक्षी अंदर ना रह जाए अगर रह गया तो भूख एवं प्यास से दर्दनाक मौत हो जाएगी इसलिए आपसे हाथ जोड़ विनम्र निवेदन है इस बात का विशेष ध्यान रखें प्रकृति पर सब का पूर्ण अधिकार है जियो एवं जीने दो !*
आपका अपना भाई पत्रकार राहुल द्विवेदी




