कानपुर में पहले स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार कन्वेंशन सेंटर का महापौर प्रमिला पांडेय निरीक्षण किया।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
एंकर-कानपुर में पहले स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार कन्वेंशन सेंटर का महापौर प्रमिला पांडेय निरीक्षण किया। इस बिल्डिंग को बेहद खास तरह से तैयार किया गया है।इसको सौ फीसदी स्टील स्ट्रक्चर पर खड़ा किया गया है। इसमें कंक्रीट का प्रयोग नहीं किया गया है। पहले कमल की डिजाइन में बिल्डिंग तैयार की जानी थी, लेकिन फिर इसकी डिजाइन में बदलाव कर दिया गया। अब कमल की डिजाइन को बाहर बनाया गया है। कानपुर में पहला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की तीन मंजिला बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार है। इसका फिनिशिंग काम पूरा होना बाकी है। इसमें 500 सीटिंग कैपेसिटी को इंटरनेशनल लेवल का ऑडिटोरियम तैयार किया गया है। एमएचपीएल कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कन्वेंशन सेंटर में 16,000 वर्ग फीट जगह पर पहला एग्जिबिशन हॉल और दूसरा 12 हजार वर्ग फीट का एग्जीबिशन बनाया गया है। स्टील स्ट्रक्चर पर बिल्डिंग तैयार होने की वजह से बड़े-बड़े आकार के हॉल बनाने में कामयाबी हासिल हो सकी है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया है कि जून के पहले सप्ताह में यह कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां पर उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इस जगह पर बड़े-बड़े बिजनेस इवेंट कर जा सकते हैं।
बाइट- प्रमिला पांडेय ( महापौर ,कानपुर)




