ब्रेकिंग-रेलवे-स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के जीआरपी सर्विलांस टीम के
सिपाही अभय सिंह पर ऑटो चालक ने वसूली ना देने का
लगाया आरोप ऑटो चालक का कहना है कि कल दोपहर में
ऑटो स्टेशन के पार्किंग पर ऑटो पार्क करके बैठा था
सिपाही आया और जबरन हमको पकड़ कर लात घूसों से
मरने लगा कारण पूछने पर कुछ नहीं बताया ऑटो चालक दिनेश
सिंह चंदेल का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत
जीआरपी प्रभारी को दी गई है इससे पहले भी अभय सिंह पर वसूली के लग चुके हैं आरोप
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




