12 साल से फरार 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, हत्या-अपहरण में था वांछित
– ब्यूरो चीफ, जालौन: शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन: चुर्खी थाना पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर वर्ष 2009 में उरई कोतवाली में हत्या, अपहरण और धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।
गश्त के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव विनौरा वैद्य में दबिश देकर उसे धर दबोचा। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस को चकमा दे रहा था। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत की गई।




