*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* भारत के 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई; देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस, 7 महीने का कार्यकाल
*2* भारत में तुर्किये–चीन के सरकारी चैनलों के X अकाउंट ब्लॉक, भारत विरोधी प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप; ओडिशा में एंटी ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र की टेस्टिंग
*3* एमपी के मंत्री विजय शाह पर FIR के निर्देश, हाईकोर्ट ने 4 घंटे में डीजीपी से कार्रवाई करने को कहा; कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन
*4* देश की बेटियों का अपमान, सोफिया कुरैशी के खिलाफ मंत्री के बयान पर भड़का महिला आयोग
*5* कैबिनेट बैठक- देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी, UP के जेवर में प्लांट लगेगा; हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगी
*6* रक्षा निर्यात का बड़ा ‘खिलाड़ी’ बना भारत, लगाई जबर्दस्त छलांग, एक दशक में 34 गुना इजाफा,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बीते एक दशक में इसमें 34 गुना वृद्धि हुई है। सोशल मीडिया X पर अपने एक ट्वीट में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘साल 2024-25 में भारत ने 23,622 करोड़ रुपए मूल्य के रक्षा उत्पादों का निर्यात किया।
*7* पाकिस्तान ने BSF के अगवा जवान को छोड़ा, DGMO लेवल की बातचीत के बाद रिहाई, 20 दिन बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटे पूर्णम कुमार
*8* जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियारों का जखीरा बरामद, इसमें AK-47 और हैंड ग्रेनेड शामिल; कल यहीं सेना ने 3 आतंकियों को ढेर किया था
*9* ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा, UP-उत्तराखंड-ओडिशा के CM शामिल हुए; योगी बोले-कोई भारत को छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं
*10* संन्यास के बाद रोहित शर्मा करेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री? CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गरम
*11* पाकिस्तान ने मानी ऑपरेशन सिंदूर में तबाही की बात, हर राज्य से पूछ रहा- कितना नुकसान
*12* बंगाल की खाड़ी पहुंचा मानसून, 27 मई को केरल पहुंचेगा, बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 41° पार
*13* सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 81,331 पर बंद, निफ्टी में 89 अंक की बढ़त, टाटा स्टील 4% चढ़ा; मेटल और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी
*=============================*




