कानपुर ब्रेकिंग
*कानपुर कमिश्नरी अंतर्गत पनकी थाना क्षेत्र के पनकी चौकी पुलिस प्रशासन ने पकड़ा शातिर अपराधी*
*क्षेत्र के सक्रिय ईमानदार पनकी चौकी प्रभारी निखिल शर्मा द्वारा लगातार कसा जा रहा अपराधियो पर शिकंजा*
*कई दिनों से चल रहा फरार दबोचा गया एक और शातिर वांछित अपराधी उपेंद्र सिंह भदौरिया*
*सूचना के आधार पर अभियुक्त उपेंद्र सिंह भदौरिया को पनकी चौकी प्रभारी निखिल शर्मा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा धर दबोचा गया*
*शातिर अपराधी उपेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ कानपुर में ही नहीं फतेहपुर व झांसी में भी कई अपराधिक मुकदमो में नाम है दर्ज़*
*अभियुक्त उपेंद्र सिंह भदौरिया के पास से 27000 रुपए नगद,12 अदद नाजायज एटीएम कार्ड, एक अदद पेन कार्ड व एक ग्रे रंग की स्कूटी बरामद*.
*अभियुक्त उपेंद्र सिंह भदौरिया को अग्रिम विधिक कार्यवाही के बाद भेजा गया है न्यायालय*.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




