*उन्नाव चार लुटेरे गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो के लगी गोली, दंपती से की थी लूट, तमंचा दिखाकर छीना था जेवर और कैश
*
ख़बर उन्नाव से है जहां हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों को समदपुर-भावा मार्ग के पास से पकड़ा गया। तीन दिन पहले हसनगंज के गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ बारात में जा रहे थे। बहरौली जहांनपुर गांव के पास वन विभाग के जंगल में दो अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से सोने के जेवरात और कीमती सामान लूट लिया।
बता दे कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कई टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। गिरफ्तारी के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरिफ और इब्राहिम बाबा के पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल भेजा गया। वाशिम और विकास को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से लूट के जेवरात, दो तमंचे, कारतूस और दो अपाचे बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में चारों ने वारदात कबूल की है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और सरगना की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है और आगे की पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइट – अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव




