*गायत्री तपोभूमि में कन्या सामूहिक विवाह में 16 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ*
हमीरपुर सुमेरपुर कस्बे के तपोभूमि के रोटी राम बाबा आश्रम मैं कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया इस सामूहिक विवाह में 16 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम हिंदू विधि विधान के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया आयोजक गोपाल जी सोनी की ओर से वर वधु की और से आए हुए लोगों के भोजन की भी व्यवस्था कराई गई साथ और साथ में गृहस्ती का समान उपहार भी भेंट किया गया।
पॉप




