कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा में धार्मिक आयोजन के नाम पर जमकर परोसी गई अश्लीलता बार बलाओं ने अश्लील गानों पर लगाए जमकर ठुमके*
धर्म के ठेकेदार हुए लापता, नहीं दिख रहा धार्मिक आयोजन पर की जा रही अश्लीलता*
कानपुर शहर में कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा में बार बालाओं के नाचने पर मौके पर मौजूद जनता ने खूब उड़ाए नोट आयोजन के चंद कदम की दूरी पर पुलिस प्रशासन था मौजूद सीएनजी पंप मकड़ी खेड़ा रोड पर बनी है विश्वविद्यालय चौकी, जहां पर कल्याणपुर थाने की पुलिस रहती है मौजूद* ।
कार्यक्रम के दौरान भी मौके पर मौजूद थी चंद कदम की दूरी पर कल्याणपुर थाने की पुलिस, पर नहीं दिखा पुलिस को अश्लीलता भरा डांस*
अब देखना ये होगा की संबंधित अधिकारीगण इस तरीके के कार्यक्रमों पर आने वाले समय पर किस प्रकार से रोक लगाते हैं और इस तरह के धार्मिक आयोजनों के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों पर क्या करते हैं
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




