*J&K : राजौरी में 10 मई की सुबह 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में 55 वर्षीय मोहम्मद साहिब और डेढ़ साल की भतीजी आयशा नूर की मौत हो गई। दोनों मुजफ्फरनगर (UP) के रहने वाले थे। ये पूरा परिवार 15 साल पहले यूपी से राजौरी चला गया था और वहां डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है।*
दीपक धुरिया की रिपोर्ट




