*दो मोटर साइकिलो में आमने-सामने टक्कर तीन लोग घायल*
हमीरपुर मौदहा घटना मौदहा से निकलने वाले एन एच 34 हाईवे की है जहां पर आमने-सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल ने एक दूसरे को सीधे टक्कर मार दी दोनों मोटरसाइकिल साइकिल में सवाल लोगों में से तीन लोगों को गंभीर रूप से चोट आई जिनको इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर भरूवा सुमेरपुर थाने के इंगोहटा निवासी ताज मोहम्मद को गंभीर चोटे आने के कारण से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार ताज मोहम्मद अपने गांव इंगोहटा से अपने दो साथियों के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था तभी उरदना निवासी बाबू 19 वर्ष विपरीत दिशा से आ रहा था दोनों की मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गई
*दो मोटर साइकिलो में आमने-सामने टक्कर तीन लोग घायल*
Leave a comment
Leave a comment




